"बच्चें होंगे संबल"​

"बच्चें होंगे संबल"​

"बच्चें होंगे संबल"
"देश होगा उज्ज्वल"

नशा रुपी विनाश की जड़ को उखाड़ फेंकने की जरूरत

न्यूज सर्विस/नवज्योति, परतापुर
जनजागृति संस्थान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थों के दुरूपयोग एवं अवैध तस्करी दिवस मनाया गया जनजागृति संस्थान के संयोजक रमेशचन्द्र बलाई ने आज इस अवसर पर कहा कि नशा एक ऐसी बीमारी है जो युवा पीढ़ी को लगातार अपनी चपेट में लेकर उसे कई तरह से बीमार कर रही है। शराब, सिगरेट, तम्बाकू, ड्रग्स, जैसे जहरीले पदार्थों का सेवन कर यूवा वर्ग का एक बड़ा हिस्सा नशे का शिकार हो रहा है।
नशे की लत ने इंसान को उस स्तर पर लाकर खड़ा कर दिया है कि अब व्यक्ति मादक पदार्थों के सेवन के लिए किसी भी हद तक जा सकता है, नशे के लिए कोई भी जुर्म कर सकता है। नशे के मामले में महिलायें भी पीछे नही है, आज महिलाओं द्वारा भी विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थों का सेवन बहुत अधिक मात्रा में किया जा रहा है। व्यक्तिगत मात्रा में किया जा रहा है। व्यक्तिगत एवं सामाजिक जीवन में तनाव, प्रेम संबंध दाम्पत्य जीवन व तलाक और अशिक्षा आदि कई कारण महिलाओं में इस लत के लिए जिम्मेदार है। नशे के चपेट में आ रही युवा पीढ़ी को बचाने के लिए मिलकर कारगर प्रयास करने होगे। अन्त में संयोजक बलाई द्वारा सभी को नशा नहीं करने के लिए संकल्प कराया गया। कार्यक्रम में कुलदीप खराडी, विमल प्रसाद उपाध्याय, मोहित डामोर, दिनेश चन्द्र डामोर, नारायण लाल खांट, कुन्दन उपाध्याय एवं शीला खांट उपस्थित थे । इसी क्रम में डेरी महुड़ी माजिया में सोमवार को नशा मुक्त दिवस पर नाहली सरपंच प्रकाश चरपोटा के निर्देशन में 20 मनरेगा श्रमिकों को नशा नहीं करने का संकल्प दिलाया। 
मनरेगा मेट दिनेश चरपोटा ने श्रमिकों को शपथ दिलाई। इस मौके पर श्रमिकों ने जीवन मे किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने का संकल्प लिया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता भागवत प्रसाद चरपोटा सहित श्रमिकों ने हिस्सा लिया।
नशे से दूर रहने का लिया संकल्प
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जौलाना में अन्तर्राष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस पर ध्रुमपान नहीं करने की शपथ प्रधानाचार्य कृष्णकांत जोशी द्वारा दिलाई गई तम्बाकू से बने उत्पादों का सेवन विद्यालय परिसर, अपने सभी परिचितों से नहीं करने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह चन्द्रावत, प्रवीण पाटीदार, रघुनाथ रावल ने विचार व्यक्त कर नशे से हमेशा दूर रहने की सलाह दी गई ।

Sagwara (Sindhvi Complex) Branch

Welcome

Click here to login